हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, केमिस्ट की दुकानों पर लगी लोगों की भीड़ - सोशल डिस्टेंसिंग

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के बाहर दवाइयों की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ अस्पताल प्रबंधन के लिए भी चनौती बन गया है.हालांकि अस्पताल की तरफ से ओपीडी के बाहर तो सावधानी बरती जा रही है.

Social Distancing is not being followed in Medical College Hamirpur
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Jun 12, 2020, 6:19 PM IST

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के परिसर में सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां पर ओपीडी के बाहर तो सावधानी बरती जा रही है, लेकिन उचित मूल्य की दवाइयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है.

ईटीवी भारत ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा किया और यहां पर व्यवस्था को जाना. इस दौरान पड़ताल में पाया गया कि ओपीडी के बाहर पर्ची बनवाने के लिए लोगों को कुर्सियों पर बैठने के लिए व्यवस्था की गई थी. अस्पताल में सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा था, लेकिन ब्लू ओपीडी से ठीक सामने स्थित उचित मूल्य की दवाइयों की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा थी.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ. अनिल वर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है. सामाजिक दूरी और क्वॉरेंटाइन ही इसे रोका जा सकता है.उन्होंने कहा कि लगातार अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि सामाजिक दूरी का पालना करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि उचित मूल्य की दवाई की दुकान जैसे हालात हर ओपीडी में थे. जगह की कमी के कारण हर ओपीडी में लोगों की भीड़ अधिक थी. जिससे यहां पर सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करना लोगों के लिए भी मुश्किल हो गया था.

गौरतलब है कि रोजान हजारों की तादाद में मरीज और तीमारदार अस्पताल पहुंचते हैं. ऐसे में सामाजिक दूरी की धज्जियां उठना ना सिर्फ अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है बल्कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर तय किए गए नियमों पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े करता है.

ये भी पढ़ें:ड्यूटी के साथ मास्क बना रहीं ये महिला कर्मचारी, अब तक 200 लोगों को बांट चुकीं हैं मास्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details