हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के बड़े शहरों में विकराल होती जा रही सीवरेज की समस्या का समाधान अब फॉरेन फंडिंग से होगा. समस्या के समाधान का जिम्मा आईपीएच विभाग को मिल गया है. विभाग जल्द ही केंद्र सरकार को इस विषय में बड़ा प्रपोजल तैयार करके भेजेगा. हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनमंच में पत्रकारों के सवाल पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह बात कही है.
फॉरेन फंडिंग से होगा बड़े शहरों में सीवरेज की समस्या का निदान, IPH विभाग को मिला जिम्मा - Department of Economic Affairs
सीवरेज की समस्या का समाधान अब फॉरेन फंडिंग से होगा. समस्या के समाधान का जिम्मा आईपीएच विभाग को मिल गया है. विभाग जल्द ही केंद्र सरकार को इस विषय में बड़ी प्रपोजल तैयार करके भेजेगा
बता दें कि लंबे समय से प्रदेश के कई जिलों में करोड़ों रुपए के सीवरेज के बड़े प्रोजेक्ट लटके हुए हैं, लेकिन अब आईपीएच विभाग इस समस्या से पूरी तरह से निपटेगा. आईपीएस मंत्री का दावा है कि फॉरेन फंडिंग एजेंसी से भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के माध्यम से बात कर ली गई है. जल्द ही इस बारे में बड़ा प्रपोजल तैयार कर केंद्र को भेजा जाएगा. इससे प्रदेश के बड़े शहरों में विकराल होती जा रही सीवरेज की समस्या से लाखों शहर वासियों को निजात मिलेगी.
आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सीवरेज का काम पहले दो विभागों के बीच में उलझा हुआ था. शहरी विकास विभाग इसके लिए आईपीएच विभाग को पैसे देता था, लेकिन अब पूर्ण रूप से आईपीएच विभाग को इसका जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत सरकार को प्रदेश की बड़ी सीवरेज स्कीमों का प्रोजेक्ट भेजा जाएगा. भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के माध्यम से फॉरेन फंडिंग एजेंसी से बात की गई है जल्द ही इस बारे में बड़ी प्रपोजल केंद्र को भेजी जाएगी.