भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज में मजदूरों से जुड़े कानूनों को बदलने के विरोध में मजदूरों को जागरूक करने व लड़ाई को और तेज करने के लिए बस्सी चौक पर प्रदर्शन किया गया. इस जत्थे की अगुवाई सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ने की उन्होंने बताया कि जिला भर में 50 हजार मजदूर कल्याण बोर्ड से पंजीकृत हैं परंतु बोर्ड से समय पर लाभ ना मिलने से परेशान हैं.
कोरोना समय के दौरान 3 माह के लिए जो 2000 हजार रुपये बोर्ड मजदूरों को मदद मिली थी. उसमें भी अभी हजारों मजदूर कई बार औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी वंचित हैं. 2-2 सालों से छात्रवृत्ति नहीं आ रही है, शादी, मेडिकल, मरने के उपरांत मिलने बाले लाभ, पेंशन के लिए भी साल से ज्यादा समय का बेबजह इंतजार करने के बाद भी निराश ही होना पड़ रहा है और तो और मजदूरों को 5-6 सालों से सामान स्वीकृत हो चुका है परंतु दिया नहीं जा रहा है.
मजदूरों को जा रहा ठगा