हमीरपुर: विश्व प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट सिद्ध के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खुल गए हैं. मंदिर पहले दिन शाम 5 बजे तक खुला. जहां 886 श्रद्धालुओं ने बाबा बालक नाथ के मंदिर में हाजिरी भरी. इसमें 559 पुरुष और 327 महिला श्रद्धालु शामिल रहे.
सुबह 5 बजे मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया था. हालांकि अभी मंदिर गुफा के नजदीक जाने की श्रद्धालुओं को आज्ञा नहीं है. मंदिर में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते बहुत से गतिविधियों पर अभी प्रतिबंध रहा. मंदिर खुलने के पहले दिन बहुत कम लोग आज बाबा बालक नाथ दर्शनों के लिए पहुंचे थे.
सैनिटाइजेशन मशीनें भी स्थापित की गई हैं
श्रद्धालु गोविंद सिंह का कहना है कि वह नंगल से बालक नाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचे हैं उनका कहना है कि मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है यहां पर महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन मशीनें भी स्थापित की गई हैं.
बाबा बालक नाथ मंदिर के महंत श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी जी महाराज ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं से मंदिर में आकर दर्शन करने को कहा और बताया कि मंदिर चबूतरे से ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे तथा गुफा में जाने की किसी को इजाजत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि मंदिर में अभी मुंडन आदि संस्कार भी नहीं किए जाएंगे.