हमीरपुर: जिला के भोरंज थाना में पिछले दिनों सामने आए मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी भाई और बहन को यूपी से धर दबोचा है. उक्त आरोपी बीते 1 सप्ताह से फरार चल रहे थे. जल्द ही आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.
बता दें कि पिछले शुक्रवार को जिला हमीरपुर के भोरंज थाना के तहत एक प्रवासी की हत्या का मामला सामने आया था. मामले में पत्नी ने भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या को एक्सीडेंट दिखाकर अंतिम संस्कार भी कर दिया था. पोस्टमार्टम की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई थी.