हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मर्डर के आरोपी भाई बहन को पुलिस ने यूपी से दबोचा, जल्द अदालत में होगी पेशी - murder of husband

पत्नी ने भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या को एक्सीडेंट दिखाया. पोस्टमार्टम की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई. पुलिस ने यूपी से भाई बहन को गिरफ्तार किया.

मर्डर के आरोपी भाई बहन को पुलिस ने यूपी से दबोचा

By

Published : Aug 24, 2019, 8:01 PM IST

हमीरपुर: जिला के भोरंज थाना में पिछले दिनों सामने आए मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी भाई और बहन को यूपी से धर दबोचा है. उक्त आरोपी बीते 1 सप्ताह से फरार चल रहे थे. जल्द ही आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.

बता दें कि पिछले शुक्रवार को जिला हमीरपुर के भोरंज थाना के तहत एक प्रवासी की हत्या का मामला सामने आया था. मामले में पत्नी ने भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या को एक्सीडेंट दिखाकर अंतिम संस्कार भी कर दिया था. पोस्टमार्टम की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई थी.

ये भी पढ़ें: कैदी ने 23 दिन बाद खत्म की भूख हड़ताल, नाहन सेंट्रल जेल कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

हत्या के बाद दोनों भाई बहन गायब थे. मृतक की पहचान 38 वर्षीय मंगल के रूप में हुई है. पुलिस टीम आरोपियों को दबोचने के बाद उत्तर प्रदेश से अब हिमाचल के लिए रवाना हो गई थी. जल्द ही दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details