हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में शिक्षकों का टोटा होगा कम, 28 मार्च सुबह TGT बैचवाइज भर्ती के होंगे साक्षात्कार - TGT batch wise recruitment interview on March 28

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में अब शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार बैचवाइज भर्ती करेगी. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

हमीरपुर में शिक्षकों का टोटा होगा कम
हमीरपुर में शिक्षकों का टोटा होगा कम

By

Published : Mar 17, 2023, 8:36 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब जल्द ही पूरी होगी. जिले में टीजीटी आर्ट्स के 7, टीजीटी नॉन मेडिकल के 39 और टीजीटी मेडिकल के 6 पदों पर बैचवाइज भर्ती होगी बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 28 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे. प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कार्यालय की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है. प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलभूषण राकेश धीमान ने कहा विभिन्न श्रेणियों में यह पद भरे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए रोजगार कार्यालयों द्वारा प्रस्तुत अभ्यर्थियों के नाम के अनुसार कॉल लेटर भेजे गए हैं. अभ्यर्थियों के नाम प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन (ddeehmr.org.in) पर भी डाल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसी वेबसाइट पर बायोडाटा फॉर्म भी उपलब्ध करवाया गया है. पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके और इसे भरकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. विभाग के तरफ से अभ्यर्थियों को हिदायत दी गई है कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है.

विभिन्न श्रेणियों में भरे जाएंगे यह पद-उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स के लिए ओबीसी के 2, एससी के 4 और एसटी के एक पद के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे. टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग के 13, ईडब्ल्यूएस के 4, ओबीसी के 6, ओबीसी बीपीएल के एक, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों के 2, एससी के 6, एससी बीपीएल एक, एससी स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों के 3, एसटी 2 और एसटी बीपीएल वर्ग के एक पद सहित कुल 39 पद भरे जाएंगे. टीजीटी मेडिकल में ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के वर्ग का एक पद, एससी स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के तीन पद और एसटी के दो पदों सहित कुल 6 पद भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट 2023 में हमीरपुर को सौगातें: नादौन को ई बस डिपो, कैंसर इलाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details