हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया जब चलती एंबुलेंस में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट होने के बाद चलती गाड़ी से धुएं का गुब्बार उठा. इसे देखकर अस्पताल के बाहर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
गाड़ी को स्टार्ट करने के बाद कुछ ही देर में यह हादसा हो गया. गाड़ी एमरजेंसी द्वार से अभी महज 20 मीटर ही दूर पहुंची थी कि इसमें शॉर्ट सर्किट हो गया और धुआं उठता देख लोगों में भगदड़ मच गई. हालांकि चालक ने सूझबूझ से गाड़ी को तुरंत सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया. शॉर्ट सर्किट होने से गाड़ी के नीचे की पाइप फट गई जिससे फिल्टर ऑयल सड़क पर फैल गया. बाद में मैकेनिक को बुलाया गया. मैकेनिक ने गाड़ी में आया फॉल्ट दूर कर दिया है. गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ. सप्ताह का पहला दिन होने के चलते अस्पताल में उपचार के लिए आए लोगों की यहां काफी अधिक भीड़ थी.
मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आरके अग्निहोत्री ने की पुष्टि
हीं, इस मामले में मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट होने की जानकारी नहीं मिली है. अगर ऐसा है तो गाड़ी की सही ढंग से मरम्मत करवाई जाएगी. अस्पताल की एंबुलेंस की समय-समय पर मेंटेनेंस की जाती है. एंबुलेंस में आई दिक्कत को जल्द दूर करवाया जाएगा.