हमीरपुरःबस स्टैंड हमीरपुर के सामने लाखों रुपये की लागत से सालों पहले बनकर तैयार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की हालत इन दिनों खस्ता है. यहां पर व्यापार शुरू होने से पहले ही कॉम्प्लेक्स की हालत दयनीय होनी शुरू हो गई है. दुकानों के आगे गंदगी फैली हुई है और पेड़-पौधे दुकानों के बाहर उगना शुरू हो गए हैं. हालात ऐसे हैं कि डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत ही यहां पर नगर परिषद हमीरपुर के कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं जिस वजह से यहां पर दुकानदारों और आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कूड़े और नालियों की सही ढंग से नहीं हो रही सफाई
दुकानदारों का कहना है कि दुकानों के सामने पड़े कूड़े और नालियों की सही ढंग से सफाई न करने की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. इस समस्या के बारे में नगर परिषद को बताया गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. इस गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है और इस गंदगी की वजह से लोग दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.