हमीरपुर: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के कपाट बंद हो गए हैं. वहीं, मंदिर के इर्द गिर्द दुकानदारी करने वाले लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. इनकी दुकानदारी श्रद्धालुओं के आवागमन पर ही निर्भर करती थी, लेकिन अब जबकि कोरोना के चलते 23 अप्रैल को मंदिर बंद हो गए हैं तो उनका व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा है.
सरकार से मांग
व्यापार मंडल के प्रधान संजय कुमार का कहना है कि यह ठीक है कि कोरोना के चलते मंदिर को बंद रखा गया है और श्रद्धालुओं की आवाजाही भी बंद कर दी गई है. दुकानदारों को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए सरकार को इस संदर्भ में जरूर प्रयास करने चाहिए. पिछले साल भी दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान रखा हुआ ही खराब हो गया था.
छोटे व्यापारियों पर पड़ी कोरोना की मार