सुजानपुर/हमीरपुर: कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कर्फ्यू में कुछ समय की ढील भी दी गई है. वहीं, सुजानपुर में सोशल मीडिया पर एक फर्जी संदेश वायरल हुआ कि प्रशासन की तरफ से दुकानों को खोलने का आदेश जारी हुआ है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ऐसा संदेश जारी नहीं हुआ था.
लोगों के मोबाइल पर शनिवार रात को जैसे ही फर्जी संदेश पहुंचा तो इसे सच मानकर रविवार सुबह कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलनी शुरू कर दी. जैसे ही सुजानपुर प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो सुजानपुर पुलिस थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर दुकानों को बंद करवाया.