हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मिल्क केक का सैंपल  फेल, दुकानदार को लगा 20 हजार का जुर्माना - खाद्य पदार्थ के सैंपल

खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से खाद्य पदार्थ के सैंपल फेल होने के मामले में दुकानदार को 20 हजार का जुर्माना ठोका गया है. नोटिस का जवाब आने के बाद विभाग की ओर से उक्त दुकानदार को 20 हजार का जुर्माना ठोका गया है. दुकानदार ने यह जुर्माना विभाग को जमा भी करवा दिया है.

Food and Safety Hamirpur
मिल्क केक का सैंपल फेल होने पर दुकानदार को लगाया ₹20000 का जुर्माना.

By

Published : Jan 31, 2020, 2:02 PM IST

हमीरपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से खाद्य पदार्थ के सैंपल फेल होने के मामले में दुकानदार को 20 हजार का जुर्माना ठोका गया है. रंगस की एक दुकान में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिल्क-केक का सैंपल लिफ्ट किया था, लेकिन लैब टैस्ट के दौरान मिल्क-केक का सैंपल फेल हो गया

जानकारी के अनुसार विभाग ने उक्त दुकानदार को नोटिस जारी किया था. नोटिस का जवाब आने के बाद विभाग की ओर से उक्त दुकानदार को 20 हजार का जुर्माना ठोका गया है. दुकानदार ने यह जुर्माना विभाग को जमा भी करवा दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि इससे पहले मैहरे में भी पनीर का सैंपल फेल होने पर विभाग ने दुकानदार को 20 हजार का जुर्माना ठोका था और जुर्माने की भरपाई के लिए दुकानदार ने विभाग से कुछ दिन का समय मांगा है. वहीं रंगस में मिल्क केक का सैंपल फेल होने पर दुकानदार ने मौके पर जुर्माने की भरपाई कर दी गई है.

सलासी से भरे दो सैंपल
विभाग की ओर से औचक निरीक्षण के दौरान दो खाद्य पदार्थों के सैंपल भी भरे गए हैं. इस दौरान विभाग के अधिकारियां ने दही व खोये के सैंपल भी भरे. इस दौरान विभाग उक्त सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजेगा. रिपोर्ट के आधार परआगामी कार्रवाई की जाएगी.

सहायक आयुक्त फूड एंड सेफ्टी हमीरपुर अरुण चौहान ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान सैंपल भरे गए हैं. कुछ दुकानदारों को जुर्माना भी लगाया गया है. विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details