हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में 19 मई 2019 को कुल 13,62,269 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनावी मैदान में उतरे 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत 1764 मतदान केंद्रों में प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में कैद होगा.
डीसी हमीरपुर रिचा वर्मा ने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 6,91,683 पुरूष तथा 6,70,579 महिला व 7 तृतीय जेंडर के मतदाता शामिल हैं. इनमें 24,245 सर्विस मतदाता हैं. पूरे संसदीय क्षेत्र में 7,908 दिव्यांग मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. वृद्धजनों व धात्री महिलाओं की सुविधा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.
संसदीय क्षेत्र में 1764 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 85 शहरी व 1679 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं. संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो मतदान केंद्र पूर्ण रूप से महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. ऐसे कुल 34 मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 63 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.