हमीरपुर:कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर जिला की सात ग्राम पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.
आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत डुग्घा के वार्ड नंबर छह गांव डुग्घा खुर्द में मट्टनसिद्ध मंदिर के पास अमन सिंह पटियाल के घर से मोहिंद्र सिंह पटियाल के घर तक कुल तीन घरों को, ग्राम पंचायत उटपुर के वार्ड नंबर पांच गांव मढियार में केवल कश्मीर सिंह का घर और ग्राम पंचायत धलोट के वार्ड नंबर छह गांव कल्लर पधियां में सिर्फ राकेश कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
हमीरपुर उपमंडल की ही ग्राम पंचायत टपरे के वार्ड नंबर पांच गांव नौघी (जौडू) में कोटलू-जौडू सड़क की बाईं ओर विनोद कुमार के घर से मनोज कुमार के घर तक और बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सलौणी के वार्ड नंबर पांच में सलौणी-बिझड़ी सड़क की दाईं ओर जीत राम की दुकान से जोगिंद्र कुमार की दुकान तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.