हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा सीनियर साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट पोस्ट कोड 867 की लिखित परीक्षा हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में आयोजित की गई. पांच पदों को भरने के लिए यह लिखित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के प्रधानाचार्य निर्णय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल स्कूल में आयोजित परीक्षा के लिए 260 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 105 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे.