हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर हमीरपुर में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, कई वक्ताओं ने लिया हिस्सा - हमीरपुर न्यूज

जलियांवाला बाग नरसंहार को लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय हमीरपुर में एक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में देश-प्रदेश के विभिन्न प्रमुख इतिहासकारों और वक्ताओं ने भाग लिया.

Seminar at Hamirpur College on Jallianwala Bagh massacre
जलियांवाला बाग नरसंहार 100 साल पूरे होने पर हमीरपुर कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

By

Published : Dec 21, 2019, 4:15 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 9:18 PM IST

हमीरपुर:जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय हमीरपुर में एक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में देश-प्रदेश के प्रमुख इतिहासकारों और वक्ताओं ने भाग लिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि जलियांवाला हत्याकांड के बाद ही महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन चलाया गया था. साथ ही इस नरसंहार के बाद देश में आजादी की लड़ाई में एक नई दिशा मिलती है और सम्पूर्ण स्वंतत्रता आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस द्वारा लाहौर में रावी के किनारे पास किया जाता है. जलियांवाला बाग हत्याकांड स्वतंत्रता आंदोलन के केंद्र बिंदु के रूप में भारतीयों में एक नई चेतना जगाता है.

जलियांवाला बाग नरसंहार 100 साल पूरे होने पर हमीरपुर कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. मनिंद्र सिंह बेदी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. इस संगोष्ठी में जलियांवाला बाग के नरसंहार के कारण, उसके बाद के आंदोलनों और आजादी की लड़ाई में उस नरसंहार के असर पर रौशनी डाली गई.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: भारतीय मजदूर संघ ने ऊठाई पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग, बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Last Updated : Dec 21, 2019, 9:18 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details