हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में जल्द खुलेंगे सेकेंडरी स्कूल, शिक्षा मंत्री बोले: सरकार ले सकती है फैसला - CORONACASESHAMIRPUR

हिमाचल में सेकेंडरी स्तर की कक्षाओं की जल्द ही रेगुलर क्लास शुरू हो सकती है. दसवीं और बारहवीं कक्षा के रेगुलर क्लास शुरू करने का फैसला सरकार ले चुकी है, लेकिन अन्य सेकेंडरी लेवल की कक्षाओं की रेगुलर क्लास भी जल्द शुरू होगी. प्रदेश के स्कूलों में ईपीटीएम किया जा रहा है.

Secondary classes
concept image

By

Published : Oct 17, 2020, 6:29 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के अलावा भी आने वाले दिनों में सेकेंडरी स्तर की कक्षाएं शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार उचित समय पर फैसला लेगी. इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के साथ ई-पीटीएम की गई हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान ने यह बयान दिया है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हालांकि प्राइमरी स्तर की कक्षाओं को शुरू करने के लिए अभी सरकार ने कोई विचार नहीं किया है. सेकेंडरी स्तर की कक्षाओं की जल्द ही रेगुलर क्लास शुरू हो सकती है. दसवीं और बारहवीं कक्षा के रेगुलर क्लास शुरू करने का फैसला सरकार ले चुकी है, लेकिन अन्य सेकेंडरी लेवल की कक्षाओं की रेगुलर क्लास भी जल्द शुरू होगी.

वीडियो.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में ईपीटीएम किया जा रहा है. इसमें राय ली जा रही है और आने वाले समय में सेकेंडरी लेवल की कक्षाओं को रेगुलर किया जाएगा. 19 अक्टूबर तक ई-पीटीएम की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.स्कूलों में कक्षाओं को रेगुलर करने के अभिभावकों के विरोध के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी छात्र को स्कूल में आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. अभिभावकों के सहमति लेना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे हमें अनलॉक की स्टेज की तरफ जाना होगा और इसके लिए कार्य करने होंगे.

ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री ने इंटरनेशनल वेबिनार का किया शुभारंभ, बोले: देश और दुनिया को होगी फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details