हमीरपुर:पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को हमीरपुर जिला की 82 ग्राम पंचायतों में 77.45 प्रतिशत मतदान हुआ. इन पंचायतों के कुल 1,22,448 मतदाताओं में से 94, 834 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 50,364 महिलाएं और 44,470 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर विशेष सावधानियों के साथ जिला के 6 विकास खंडों की 82 ग्राम पंचायतों के कुल 476 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान आरंभ हुआ. मतदान के प्रति आम मतदाताओं के बीच सुबह से ही काफी उत्साह दिखा.
मतदान की समाप्ति तक 82 पंचायतों में वोटिंग की प्रतिशतता 77.45 रही
उपायुक्त ने बताया कि 10 बजे तक लगभग 16.96 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. दोपहर 12 बजे तक लगभग 38.64 फीसदी और दोपहर बाद 2 बजे तक 61.40 फीसदी वोट पड़ गए थे. मतदान की समाप्ति तक 82 पंचायतों में वोटिंग की प्रतिशतता 77.45 रही.
विकास खंड बिझड़ी की 17 पंचायतों में 72.75, विकास खंड नादौन की 20 पंचायतों में 79.03, विकास खंड बमसन की 17 पंचायतों में 79.21, विकास खंड भोरंज की 13 पंचायतों में 78.58, विकास खंड हमीरपुर की 8 पंचायतों में 79.96 और विकास खंड सुजानपुर की 7 पंचायतों में 76.75 प्रतिशत मतदान हुआ.