हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करोना पॉजीटिव के संपर्क में आने वाले सभी दुकानों को खोलने के आदेश: SDM भोरंज

भोरंज के तहत बस्सी व तरक्वाड़ी में भोरंज बुल्हा गांव से करोना पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आए सभी प्राथमिक संपर्क की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. जिससे बस्सी व तरक्वाड़ी में सभी दस सील की गई दुकानें अब नियमानुसार खोलने के आदेश एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा ने जारी कर दिए हैं. जिससे सभी दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.

bhoranj
bhoranj

By

Published : Jul 5, 2020, 9:38 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के तहत बस्सी व तरक्वाड़ी में भोरंज बुल्हा गांव से करोना पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आए सभी प्राथमिक संपर्क की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

जिससे बस्सी व तरक्वाड़ी में सभी दस सील की गई दुकानें अब नियमानुसार खोलने के आदेश एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा ने जारी कर दिए हैं. जिससे सभी दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भोरंज में करोना के मरीजों ने होम क्वारंटाइन के नियमों को तोड़कर भोरंज व तरक्वाड़ी बाजार की लगभग 10 दुकानों में खरीददारी की थी. जिससे भोरंज प्रशासन से एसडीएम भोरंज ने इन दुकानों को सील कर दिया था.

ग्राम पंचायत भोरंज में 01 जुलाई 2020 को दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये थे. स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की छानबीन करते समय यह पाया गया कि उक्त संक्रमित व्यक्तियों ने होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया और बस्सी/तरक्वाड़ी में स्थित कुछ दुकान में भी गए थे.

जिसके चलते एसडीएम भोरंज व पुलिस ने नोटिस के माध्यम से आदेश दिए थे कि जिन दुकानों में करोना संक्रमित व्यक्ति गया था, उन दुकानों को तुरन्त साफ करके आगामी आदेशों तक बंद कर दें और सभी दुकानदार होम क्वारंटाइन की पालना करें.

अब दुकानदारों की कोविड- 19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. जिससे सभी दस सील की गई दुकानें अब नियमानुसार खोलने के आदेश एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा ने जारी कर दिए हैं. गौर रहे कि एसडीएम भोरंज कोरोना के मामले आने पर सख्त हो गए हैं और उन्होंने मिनी सचिवालय में भी एक रास्ते को छोड़कर सभी रास्तों को सील कर दिया है.

पढ़ें:66 हजार रूपये में बिका ये बकरा, क्षेत्र में बना चर्चा की विषय

ABOUT THE AUTHOR

...view details