सुजानपुर:टिहरा में एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा और थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बाजार का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने सुनिश्चित किया कि लोग कोविड के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं. इस दौरान बाजार में कुछ लोग बिना मास्क के नजर आए. एसडीएम शिल्पा बेक्टा ने इन लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया और भविष्य में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करने के लिए भी कहा.
नियमों का करें पालन
इस दौरान एसडीएम ने सुजानपुर बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया. एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करें, हाथ को साबुन से बार-बार धोएं, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे. इस दौरान सुजानपुर पुलिस थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में घूमता पाया गया तो उससे चालान किया जाएगा.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
बाजारों में बिना मास्क के घूमने वालों और बिना मास्क के सामान बेचने पर दुकानदार को 2 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा. आपको बता दें कि सुजानपुर में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है.