हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल्द सुधरेंगे खस्ताहाल बस स्टैंड सुजानपुर के हालात, SDM सुजानपुर ने जारी किए निर्देश - हिमाचल समाचार

बता दें कि खस्ताहाल बस स्टैंड की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग स्थानीय नगर परिषद पर थोपता है और नगर परिषद के पदाधिकारी से लोक निर्माण विभाग का कार्य इसे बताते हैं जिस कारण यहां दिन प्रतिदिन बस स्टैंड के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और लोगों को परेशानी पेश आ रही है. इसी समस्या के समाधान के लिए अब एसडीएम ने हस्तक्षेप करते हुए यहां पर जमीन की पैमाइश करवाने के आदेश जारी किए हैं ताकि दोनों विभागों की जिम्मेदारी यहां पर तय हो सके.

bus stand sujanpur

By

Published : Sep 11, 2019, 11:06 AM IST

Updated : Sep 11, 2019, 12:20 PM IST

हमीरपुर: दो विभागों की लड़ाई में अब तक पिछड़ता आया सुजानपुर बस स्टैंड जल्द ही इस समस्या से छुटकारा पाएगा. सुजानपुर एसडीएम ने वर्तमान बस स्टैंड जमीन की पैमाइश करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. जल्द ही कौन से विभाग के नाम कितनी जमीन निकलती है. उसका पता चल पाएगा और फिर उसके बाद इसकी मरम्मत का कार्य विभाग शुरू करेंगे.


बता दें कि खस्ताहाल बस स्टैंड की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग स्थानीय नगर परिषद पर थोपता है और नगर परिषद के पदाधिकारी से लोक निर्माण विभाग का कार्य इसे बताते हैं जिस कारण यहां दिन प्रतिदिन बस स्टैंड के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और लोगों को परेशानी पेश आ रही है. इसी समस्या के समाधान के लिए अब एसडीएम ने हस्तक्षेप करते हुए यहां पर जमीन की पैमाइश करवाने के आदेश जारी किए हैं ताकि दोनों विभागों की जिम्मेदारी यहां पर तय हो सके.

स्पेशल रिपोर्ट


बता दें कि कि वर्तमान में सुजानपुर बस स्टैंड में यह पता लगाना मुश्किल है कि बस स्टैंड में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में बस स्टैंड है. हल्की बारिश बस स्टैंड को तालाब बना देती है, जिससे रोजाना दोपहिया वाहनों के स्किड होने का खतरा बना रहता है. समस्या के निदान को लेकर जब प्रशासन से बात की जाती है तो हर बार यह सुनने को मिलता है कि बस स्टैंड नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग दोनों के अधीन आता है.


एक विभाग दूसरे विभाग पर आरोप लगाता है. आलम यह होता है दो विभागों की लड़ाई में बस स्टैंड पिस्ता चला जाता है और इस की दयनीय स्थिति पर कोई भी विभाग मरहम नहीं लगा पाया. समस्या को लेकर जब सुजानपुर प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम शिल्पी बेकट्टा से बात की तो उन्होंने बताया सुजानपुर बस स्टैंड की समस्या उनके ध्यान में हैं. भूमि को लेकर आ रही समस्या भी उनके संज्ञान में है.


एसडीएम ने कहा कि सबसे पहले तहसीलदार सुजानपुर को इसकी भूमि पैमाइश करने के निर्देश दिए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि कौन सी और कितनी भूमि किस-किस विभाग के नाम है. उसके बाद इसकी मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. दो सप्ताह के भीतर भूमि पैमाइश का कार्य पूरा होगा. उसके बाद नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग को बस स्टैंड की भूमि के बारे में अवगत करवाया जाएगा.

Last Updated : Sep 11, 2019, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details