हमीरपुर: जिला हमीरपुर में स्क्रब टायफस ने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं. जिले के पांच लोग स्क्रब टायफस की चपेट में आ गए हैं. इन सभी का इलाज डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चल रहा है. सभी मरीजों को बुखार और सिरदर्द की शिकायत के चलते अस्पताल लाया गया, लेकिन लैब रिपोर्ट में सभी स्क्रब टायफस से पॉजीटिव पाए गए.
पूर्व में भी अस्पताल में स्क्रब टायफस के मरीज आते रहे हैं. अब भी स्क्रब टायफस के मरीजों में कमी नहीं आई है. इसके अलावा मलेरिया और डेंगू के मरीजों पर अंकुश लगा है. इन रोगों से पीड़ित अब कोई भी मरीज अस्पताल नहीं पहुंच रहा है. चिकित्सकों के अनुसार स्क्रब टायफस एक पिस्सू के काटने से होता है. यह बीमारी ज्यादातर उन लोगों को होती है जो जंगली इलाके या झाड़ियों के पास, चूहों वाली जगह, घास वाले इलाकों में रहते हैं, क्योंकि इन जगहों पर पाए जाने वाला पिस्सू जब मनुष्य को काटता है तो वह स्क्रब टायफस का शिकार होता है.