हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में स्क्रब टायफस की चपेट में आए 2 बच्चे, तीन संभावित मरीज टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर - हमीरपुर समाचार

हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला हमीरपुर में दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा संभावित 3 मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

scrub typhus

By

Published : Sep 9, 2019, 1:24 PM IST

हमीरपुर: जिला में स्क्रब टायफस ने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में स्क्रब टायफस के दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों पीड़ित बच्चे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.


शिशु रोग विभाग में बुखार और सिर दर्द से परेशान बच्चों की जांच के बाद स्क्रब टायफस निकला है. वहीं, तीन अन्य बच्चे जिन्हें तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत होने पर टांडा मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए रेफर कर दिया है. जबकि, उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए हमीरपुर में ही लिए गए हैं. अभी तक उन सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है.

हमीरपुर में स्क्रब टायफस की चपेट में आए 2 बच्चे


उधर, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के शिशु रोग विभाग ने बच्चों के स्क्रब टायफस पॉजिटिव होने की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में दे दी है. विभाग ने स्क्रब टायफस से बचाव को पूर्व में एडवाइजरी भी जारी की है.


मेडिकल कॉलेज में रंगस क्षेत्र का दो वर्षीय बच्चा और कैहडरू क्षेत्र की 13 वर्षीय बेटी स्क्रब टायफस से पीड़ित पाई गई है. चिकित्सकों ने लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कपूर ने कहा कि यह रोग एक पिस्सू के काटने से होता है, जो घास या झाड़ियों में मौजूद रहता है इसलिए बच्चों को इनसे दूर रखें. इसके साथ ही बच्चों को बरसात में घास या झाड़ियों के पास जाने से रोकें. दोनों बच्चों को उपचार दिया जा रहा है.


उधर, एमएस डॉ. अनिल वर्मा का कहना है कि अस्पताल में स्क्रब टायफस पॉजिटिव दो बच्चे भर्ती हुए हैं, जिन्हें उपचार दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details