हमीरपुर:विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के सौजन्य से आयोजित होने वाले इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए इस बार स्कूल और छात्र 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस अवार्ड के लिए इस साल पंजीकरण भी ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है.
प्रतियोगिता में छठी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, जिनकी आयु 10 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस प्रतियोगिता में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. प्रत्येक स्कूल से अधिकतम 5 प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. प्रतिभागी अपनी वैज्ञानिक सोच से सर्वश्रेष्ठ व अभिनव विचारों को ऑनलाइन इंस्पायर अवार्ड की वेबसाइट पर भेज सकते हैं.
चयनित अभिनव विचार के छात्र को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि अपने विचार को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए देगा. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका भी मिलेगा.
जिला नोडल अधिकारी इंस्पायर अवार्ड हमीरपुर सुधीर चंदेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन माध्यम से 30 सितंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल 25 सितंबर से पहले अपनी पाठशाला के बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित कर लें, जिससे किसी भी पाठशाला का बच्चा प्रतियोगिता से वंचित न रह सके. अभी तक हमीरपुर के 15 प्रतिशत स्कूलों ने ही अपना पंजीकरण करवाया है.
पढ़ें:चंबा में छात्र संगठन SFI का प्रदर्शन