हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, सफाई के नाम पर छात्राओं की जोखिम में डाली जान

हमीरपुर में सफाई अभियान के नाम पर छात्राओं की जान जोखिम में डाल स्कूल प्रबंधन ने उन्हें स्कूल की छत चढ़ा दिया. मामले को लेकर कड़ा संज्ञान लेते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों से एसडीएम ने रिपोर्ट तलब की है.

सफाई के नाम पर छात्राओं की जोखिम में डाली जान

By

Published : Oct 3, 2019, 6:14 PM IST

हमीरपुर: जिला के सुजानपुर उपमंडल में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल ने स्वच्छता के नाम पर बच्चों की जान जोखिम में डाल दी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानीय एसडीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है.

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं को स्कूल की छत पर सफाई करने के लिए चढ़ा दिया गया है और यह छात्राएं अपने शिक्षक के आदेशों का पालना करते हुए छत पर अपनी जान की परवाह किए बगैर हाथों में झाड़ू उठा कर सफाई करने में जुट गई. मीडिया कर्मियों को स्कूल में आता देख स्कूल प्रबंधन ने एकाएक इन छात्राओं को छत से नीचे उतार दिया. मीडिया को स्कूल प्रशासन ने बताया कि महात्मा गांधी की जयंती पर यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

गनीमत यह रही कि सफाई के दौरान यह छात्राएं किसी दुर्घटना का शिकार नहीं हुई, अगर सफाई के दौरान इनका पैर फिसल जाता तो कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेकटा ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details