हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. कोरोनावायरस के चलते इस बार परीक्षाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. जिला हमीरपुर में भी कोरोना महामारी के बीच बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया गया. जिला के सभी परीक्षा केंद्रों में सभी पर्यवेक्षकों और छात्रों को मास्क पहनना सुनिश्चित किया गया था. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय सभी पर्यवेक्षकों और साथ ही साथ सभी छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गई.
छात्रों ने बताया अनुभव
वहीं, जिला मुख्यालय स्थित बाल स्कूल में परीक्षा देने आए छात्र तनिष्क ने बताया कि परीक्षा केंद्र में सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन किया गया. सभी छात्रों ने परीक्षा के दौरान मास्क लगाकर रखें. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान भी पर्यवेक्षकों द्वारा बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने की हिदायत दी जाती रही. वहीं, परीक्षा देने आई छात्रा वंशिका ने बताया कि परीक्षा अच्छी हुई और साथ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह ध्यान रखा गया.