हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर महाविद्यालय में छात्र संगठनों के बीच तनाव जारी, कॉलेज में बड़ा बैग प्रतिबंधित

पिछले कई दिनों से हमीरपुर महाविद्यालय में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच खून झड़पें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को भी छात्र संगठनों में एक बार फिर झड़प हो गई. इसमें एक युवक घायल हुआ है. कॉलेज में प्रवेश करने वाले हर छात्र का सुरक्षा कर्मी बैग चेक कर रहे हैं, ताकि कोई भी छात्र बैग में हथियार डॉलकर कॉलेज परिसर में न पहुंचा सकें.

By

Published : Jul 9, 2019, 11:40 AM IST

हमीरपुर कॉलेज

हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में छात्र दलों में जारी तनातनी के बाद अब बड़े बैग पर कॉलेज ने प्रतिबंध लगा दिया है. जब तक कॉलेज का माहौल शांत नहीं होता, तब तक छात्रों को छोटे बैग लाने के निर्देश जारी हुए हैं. कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह कदम उठाया है.

पिछले कई दिनों से हमीरपुर महाविद्यालय में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच खून झड़पें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को भी छात्र संगठनों में एक बार फिर झड़प हो गई. इसमें एक युवक घायल हुआ है. कॉलेज में प्रवेश करने वाले हर छात्र का सुरक्षा कर्मी बैग चेक कर रहे हैं, ताकि कोई भी छात्र बैग में हथियार डॉलकर कॉलेज परिसर में न पहुंचा सकें.

वीडियो.

बता दे कि बीते वर्ष भी आधा दर्जन लड़कों के बैग से ग्रिप, दराट, रॉड जैसे हथियार बरामद हुए थे. इसके बाद कॉलेज में कुछ समय के लिए बड़े बैग पर प्रतिबंध लगाया गया था. कॉलेज के प्राचार्य हरदेव जमवाल ने कहा कि सस्पेंड किए गए विद्यार्थियों के नाम नोटिस बोर्ड पर लगा दिए गए हैं और कुछ दिनों के लिए कॉलेज में बड़े बैग लाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिन छात्रों को सस्पेंड किया गया है वह कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details