हमीरपुर:केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 22 और 23 अक्टूबर को हमीरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान कई विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे. अनुराग सिंह ठाकुर के प्रवास कार्यक्रम के अनुसार 22 अक्टूबर को वह सुबह बीजेपी के विभिन्न जिला कार्यालयों के राष्ट्रीय स्तर के उद्घाटन समारोह में ऑनलाइन माध्यम से भाग लेंगे.
दोपहर साढ़े बारह बजे वह नादौन अस्पताल भवन का लोकार्पण करेंगे. इस समारोह में हिमाचल के स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी उपस्थित रहेंगे. अस्पताल परिसर से ही अनुराग सिंह ठाकुर ऑनलाइन माध्यम से भदरूं के सामुदायिक भवन और बहराड़ के महिला मंडल का भी उद्घाटन करेंगे.
दोपहर बाद वह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पंधेड़ और भोरंज विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत नंधन में पंचायतघरों की आधारशिला रखेंगे. अनुराग सिंह ठाकुर नंधन से ही ऑनलाइन माध्यम से अवाहदेवी के पर्यटक सूचना केंद्र, लाइब्रेरी हॉल, ग्राम पंचायत पंजोत के गांव छौं के सामुदायिक भवन और गांव पंजोत के युवक मंडल भवन को भी जनता को समर्पित करेंगे. इस दिन उनका रात्रि ठहराव समीरपुर में होगा.