हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित, कोरोनाकाल में सेवा देने के लिए जताया आभार - नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी

वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं. कर्मचारी संगठन भी अब इस कड़ी में सफाई कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए आगे आए हैं. हमीरपुर में कोरोना वॉरियर्स को अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी कल्याण महासंघ ने सम्मानित किया है.

Corona warrior cleaning workers honored in Hamirpur
सफाई कर्मचारियों का सम्मान

By

Published : Jul 15, 2020, 4:43 PM IST

हमीरपुर:सफाई कर्मियों को अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी कल्याण महासंघ ने सम्मानित किया. टाउन हॉल में हुए सम्मान समारोह में नगर परिषद अध्यक्षा सुलोचना देवी, उपाध्यक्ष दीप बजाज, कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे.

वहीं ,कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भाटिया ने की. इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार भी रखे और कोरोना वॉरियर्स ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया.

वीडियो

जोखिम उठाकर कर रहे काम
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भाटिया ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन रात सेवाएं दे रहे हैं. उनको सम्मान देने के लिए टाउन हॉल में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सफाई कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स किसी से कम नहीं है. अस्पतालों में यह सफाई कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं ,जहां पर कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार हो रहा है. जिले में सैकड़ों मामले कोरोना के सामने आए है,लेकिन कोरोना वॉरियर्स लगातार काम कर रहे हैं.

आपको बता दें कि कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं. कर्मचारी संगठन भी अब इस कड़ी में सफाई कर्मचारियों को सम्मान देने के लिए आगे आए हैं.

ये भी पढ़ें :NIT हमीरपुर के डायरेक्टर पर गिरी गाज, बीजेपी और कांग्रेस में लगी श्रेय लेने की होड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details