हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लंदन में दिखा हमीरपुर की बहू का जलवा, अब लॉस वेगास में दिखाएंगी अदाएं - लंदन

इस प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक भारतीय मूल की महिलाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में तीस प्रतिभागी ही दौड़ में शामिल हुईं. इसके साथ ही सवनीत को बेस्ट कैटवॉक व फिटनेस अवार्ड से भी नवाजा गया.

सवनीत कौर

By

Published : Apr 24, 2019, 8:10 AM IST

हमीरपुर: सवनीत कौर ने लंदन में देश और प्रदेश का नाम चमकाया है. सवनीत कौर ने लंदन में पिछले दिनों आयोजित मिसेज इंडिया इन यूके के फाइनल में रनरअप का खिताब जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. यह सौंदर्य प्रतियोगिता लंदन में आयोजित करवाई गई थी.

इस प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक भारतीय मूल की महिलाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में तीस प्रतिभागी ही दौड़ में शामिल हुईं. इसके साथ ही सवनीत को बेस्ट कैटवॉक व फिटनेस अवार्ड से भी नवाजा गया.

सवनीत दिल्ली की निवासी हैं, जिनकी शादी हमीरपुर के प्रतापनगर में हुई है. विद्युत विभाग में कार्यरत उनके ससुर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि सवनीत कौर मिल्टन में पति के साथ रहती हैं, जहां वह एक कंपनी में बतौर कंप्यूटर इंजीनियर काम करती हैं. अब सवनीत जुलाई में अमेरिका के लॉस वेगास में होने वाले मिसेज अर्थ में भी बतौर प्रतिभागी हिस्सा लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details