हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में अनुराग ठाकुर की भूमिका पर सत्ती का बड़ा बयान - Anurag Thakur's role in Investors Meet

इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की भूमिका को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा विशेष रुप से अनुराग ठाकुर उपस्थित होंगे और मेजबान की भूमिका में नजर आएंगे.

अनुराग ठाकुर की भूमिका सत्ती का बड़ा बयान

By

Published : Nov 5, 2019, 10:04 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल की राजनीति में ज्वलंत मुद्दा बनी प्रदेश सरकार की धर्मशाला में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की भूमिका को लेकर बीजेपी नेताओं पर सवालों की बौछार लगी हुई है.

एक तरफ जहां पिछले दिनों उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने माना था कि अनुराग ठाकुर को विश्वास में लिया जाना चाहिए था. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने इस चर्चा को महज खबरों का धंधा करार दिया है.

सत्ती ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को भी इन्वेस्टर्स मीट में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है और वह विशेष रूप से उपस्थित होंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर सात बजे पहुंच जाएंगे और वह मेजबान की भूमिका में नजर आएंगे.

वीडियो

हालांकि प्रदेश सरकार से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. इसके साथ-साथ यह भी विदित है कि पिछले दिनों इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जो भी बड़ी बैठकें हुई, उसमें अनुराग ठाकुर कहीं भी नजर नही आए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में अनेकों मंत्री केंद्र से आ रहे हैं और इस मौके पर हिमाचल से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित होंगे. वहीं, उन्होंने इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन में अनुराग ठाकुर को नजरअंदाज करने पर कहा कि यह सब मीडिया के प्रोडक्ट हैं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details