ऊनाःछठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने दिल्ली में आज केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने ऊना व आस-पड़ोस के जिलों में मक्की की काफी पैदावार के बारे में बात की. सत्ती ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ऊना में मक्की से एथनॉल बनाने को कोई उद्योग लगाए जाने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि इससे पूरे क्षेत्र के किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा.
उद्योग लगाने की मांग
सत्ती ने कहा कि एथनॉल उत्पादन के लिए सरकार मक्की का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही है. इससे मक्का किसानों को फसल की बेहतर कीमत दिलाने में मदद मिलेगी, क्योंकि ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर में बड़ी संख्या में किसान मक्की का उत्पादन करते हैं. इसलिए यहां कोई उद्योग यहां लगना चाहिए.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नेशनल पॉलिसी ऑन बायोफ्यूल्स-2018 में साल 2030 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सतपाल सत्ती को इस मांग पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-अदालत ने 3 मार्च तक बढ़ाया NHPC के आरोपी अधिकारियों का पुलिस रिमांड