हमीरपुर: कोरोना के खिलाफ जंग और मानवता की सेवा के लिए हमीरपुर जिले के कांगू की संतोष एजुकेशनल सोसायटी भी आगे आई है. संस्था के अध्यक्ष प्रदीप योगी और धनेटा वार्ड के बीडीसी सदस्य राजकुमार अग्निहोत्री ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 51 हजार का चेक सौंपा.
इस अवसर पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना भी मौजूद रहीं. वंदना ने कहा की सेवा यज्ञ कुंड है, समिधा सम हम जले, इस भाव से प्रेरित होकर समाज की महिला शक्ति संस्थाओं के साथ मिलकर या स्वतंत्र रूप में अपनी दिनचर्या व घर परिवार की चिंता करने के साथ-साथ समाज कार्य में कार्यरत है.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने संस्था के योगदान की सराहना करते हुए इसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. बीडीसी सदस्य राजकुमार अग्निहोत्री ने कहा कि धनेटा व भदरूं पंचायत के लोगों ने कोरोना महामारी से निपटने में योगदान किया हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि इस लड़ाई में अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दें.
संतोष एजुकेशनल सोसायटी ने CM राहत कोष में दान किए 51000 रुपये, 2000 फेस मास्क भी दिए - मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष
हमीरपुर के कांगू की संतोष एजुकेशनल सोसायटी ने मंगलवार को उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 51 हजार का चेक दान किया. इस दौरान सोसायटी ने स्थानीय महिला मंडलों के सहयोग से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को 2,000 से अधिक फेस मास्क बनाकर भी सोंपे.
संतोष एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप योगी उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को 51000 रुपये,का चेक सोंपते हुए.
प्रदीप योगी ने बताया की सोसाइटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि देने के साथ-साथ स्थानीय महिला मंडलों के सहयोग से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को 2,000 से अधिक फेस मास्क बनाकर भी सोंपे. इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष रमन शर्मा भी उपस्थित रहे. उन्होंने बताया संतोष एजुकेशनल सोसायटी, पिनैकल बुटीक एवम् सेवा भारती के माध्यम से भी मास्क तैयार करवा रही है.