हमीरपुर: देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों (cases of corona in himachal)के चलते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल सांसद खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur) की गतिविधियों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश में बढ़ते कारोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. आयोजकों के मुताबिक जैसे ही करोना की स्थिति नियंत्रण में होगी तो फिर से सांसद खेल महाकुंभ को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.
खेल महाकुंभ संसदीय समिति के संयोजक एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास पंचायती राज कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ (Virender Kanwar on Sansad Khel Mahakumbh) के आयोजन को लेकर युवा वर्ग एवं खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं में युवाओं एवं खिलाड़ियों को खेल प्रेमियों की उपस्थिति का माहौल देखते ही बन रहा है, लेकिन जिस तरह से प्रदेश में कारोना के मामले बढ़ रहे हैं जिससे स्थिति चिंताजनक बन रही है.