हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HAMIRPUR: सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज, 508 एथलीट ले रहे हिस्सा - जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में आज से सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. यह प्रतियोगिता हमीरपुर के सिंथेटिक ग्राउंड अणु में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें लगभग 500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. (Athletics Competition begins in Hamirpur) (Athletics Competition begins in Hamirpur)

सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज
सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज

By

Published : Feb 11, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 3:11 PM IST

हमीरपुर में आज से सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज हो गया है.

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में जिला हमीरपुर के सिंथेटिक ग्राउंड अणु में सांसद खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को हो गया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवॉर्डी रमेश पठानिया मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का आगाज किया. विभिन्न श्रेणियों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हमीरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा.

विभिन्न खेलों का किया जा रहा आयोजन-गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया है. संसद खेल महाकुंभ के द्वितीय संस्करण के तहत विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में करवाया जा रहा है. ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर और उसके बाद संसदीय स्तर पर खिलाड़ियों को यह स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत एथलेटिक्स के साथ ही विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है.

खेल में लगभग 500 एथलीट ले रहे हिस्सा-इस मौके पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी रमेश पठानिया ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से खिलाड़ियों को एक मंच प्राप्त हो रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सराहनीय प्रयासों और मार्गदर्शन में यह कार्य हो रहा है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. आयोजन कमेटी के सदस्य अनिल परमार ने कहा कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सांसदीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

जिले में खिलाड़ी बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा-अनिल परमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में सांसद खेल महाकुंभ के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हमीरपुर जिले में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर खेल महाकुंभ में हिस्सा लिया है. एथलीट कृशिव राजगुरु का कहना है कि सांसद खेल महाकुंभ एक बेहतर पहल है. जिसके माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जिले के खिलाड़ियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साहहै.

ये भी पढ़ें:हिमाचल खेल संस्कृति पर्यावरण संस्था द्वारा 9 मार्च को बुशहर कार्निवल का किया जाएगा आयोजन

Last Updated : Feb 11, 2023, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details