हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला हमीरपुर में बिकने वाले एक कंपनी के सैनिटाइजर का सैंपल जांच में फेल हो गया है. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद अब विभाग संबंधित विक्रेता और निर्माता को नोटिस जारी करेगा. इसके बाद इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अब मामला कोर्ट में जाएगा.
लोगों की जिंदगी से खिलवाड़
बता दें कि जिला के चौड़ू कस्बे से ड्रग इंस्पेक्टर ने सितंबर माह में सैनिटाइजर के सैंपल लिए थे. इन्हें जांच के लिए क्षेत्रीय ड्रग्स टेस्टिंग लैबोरेटरी चंडीगढ़ भेजा गया. यहां से 27 नवंबर को इन सैंपल की जांच पूरी हुई और बीते छह दिसंबर को ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर के पास इस फेल सैंपल की रिपोर्ट पहुंची. रिपोर्ट मिलने के बाद अब विभाग अगामी कार्रवाई में जुट गया है. फेल हुए सैनिटाइजर के सैंपल में इथाइल एल्कोहल कम पाया गया है.