हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: एक कंपनी के सैनिटाइजर का सैंपल फेल, 3 महीने बाद पूरी हुई जांच में सामने आया मामला - हिमाचल प्रदेश हिन्दी न्यूज

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला हमीरपुर में बिकने वाले एक कंपनी के सैनिटाइजर का सैंपल जांच में फेल हो गया है. ड्रग इंस्पेक्टर ने सितंबर माह में सैनिटाइजर के सैंपल लिए थे. इन्हें जांच के लिए क्षेत्रीय ड्रग्स टेस्टिंग लैबोरेटरी चंडीगढ़ भेजा गया. यहां से 27 नवंबर को इन सैंपल की जांच पूरी हुई और बीते छह दिसंबर को ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर के पास इस फेल सैंपल की रिपोर्ट पहुंची.

Sanitizer sample failed
सेनिटाइजर का सैंपल फेल

By

Published : Dec 12, 2020, 8:54 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला हमीरपुर में बिकने वाले एक कंपनी के सैनिटाइजर का सैंपल जांच में फेल हो गया है. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद अब विभाग संबंधित विक्रेता और निर्माता को नोटिस जारी करेगा. इसके बाद इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अब मामला कोर्ट में जाएगा.

लोगों की जिंदगी से खिलवाड़

बता दें कि जिला के चौड़ू कस्बे से ड्रग इंस्पेक्टर ने सितंबर माह में सैनिटाइजर के सैंपल लिए थे. इन्हें जांच के लिए क्षेत्रीय ड्रग्स टेस्टिंग लैबोरेटरी चंडीगढ़ भेजा गया. यहां से 27 नवंबर को इन सैंपल की जांच पूरी हुई और बीते छह दिसंबर को ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर के पास इस फेल सैंपल की रिपोर्ट पहुंची. रिपोर्ट मिलने के बाद अब विभाग अगामी कार्रवाई में जुट गया है. फेल हुए सैनिटाइजर के सैंपल में इथाइल एल्कोहल कम पाया गया है.

इथाइल एल्कोहल की मात्री सही नहीं

सैनिटाइजर में सौ फीसदी इथाइल एल्कोहल होना अनिवार्य है, जबकि इस सैनिटाइजर में यह 50 फीसदी ही पाया गया. जो कोरोना संक्रमण सहित अन्य वायरस को खत्म करने के लिए प्रभावी नहीं पाया गया. ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर बसंत मित्तल का कहना है कि चौड़ू से लिया गया सैनिटाइजर का एक सैंपल फेल हो गया है. बिक्रेता, मध्यस्त विक्रेता और निर्माता को इस बारे नोटिस भेजा जा रहा है. अब यह मामला कोर्ट में चलेगा और विभागीय कार्रवाई में शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:चंबा में भालुओं का आतंक, रिंडा और सिंगी पंचायत में दिखे 3 भालू, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details