हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 को मोटराइज्ड स्प्रे पंप की सहायता से किया गया सैनिटाइज - Hamirpur latest news

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 3 की पार्षद डिंपल वाला ने बताया कि रविवार को वार्ड के हर गली, मोहल्ले और हर घर को सैनिटाइज किया गया. जहां-जहां संभव हो सका वहां पर मोटराइज्ड स्प्रे पंप की सहायता से सभी घरों को सैनिटाइज किया गया. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें ताकि जल्द से जल्द महामारी को खत्म किया जा सके.

sanitized-in-ward-number-3-of-municipal-council-hamirpur
sanitized-in-ward-number-3-of-municipal-council-hamirpur

By

Published : May 30, 2021, 8:13 PM IST

हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर में सैनिटाइजेशन अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार को भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सेवा ही संगठन भाग-2 अभियान के तहत नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नं 3 को मोटराइज्ड स्प्रे पंप की सहायता से सैनिटाइज किया गया. इस दौरान वार्ड नंबर 3 की हर गली, मोहल्ले और हर घर को सैनिटाइज किया गया. बीते दिन को सदर हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मोटराइज्ड स्प्रे वाहन से सैनिटाइजेशन की शुरुआत की.

कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से करें पालन

वार्ड नंबर 3 की पार्षद डिंपल वाला ने बताया कि रविवार को वार्ड के हर गली, मोहल्ले और हर घर को सैनिटाइज किया गया. जहां-जहां संभव हो सका वहां पर मोटराइज्ड स्प्रे पंप की सहायता से सभी घरों को सैनिटाइज किया गया और शेष बचे घरों को मैनुअल पंप की सहायता से सैनिटाइज किया गया. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें ताकि जल्द से जल्द महामारी को खत्म किया जा सके.

वीडियो...

विधायक का जताया आभार

वार्ड नंबर 3 की पार्षद डिंपल बाला ने स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर का मोटराइज्ड स्प्रे वाहन शुरू करने के लिए आभार जताया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर के हर वार्ड को काफी लंबे समय से सैनिटाइज किया जा रहा है लेकिन पहले यह कार्य मैनुअल पंप के माध्यम से किया जाता जा रहा था, पर अब मोटराइज्ड स्प्रे पंप से इस कार्य को शीघ्रता के साथ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details