हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में सैंपलिंग प्रक्रिया में आएगी तेजी, 3 मॉडिफाइड गाड़ियों से एकत्र किए जाएंगे कोरोना के सैंपल - पीपीई किट

हमीरपुर में कोरोना सैंपलिंग प्रक्रिया में आने वाले दिनों में और तेजी लाई जाएगी. प्रदेश भर में सबसे अधिक कोरोना के एक्टिव मामले हमीरपुर जिला में हैं. हरिकेश मीणा ने कहा कि 2 गाड़ियों को चंडीगढ़ मॉडिफाई करने के लिए भेजा गया था. इन गाड़ियों के माध्यम से जल्द ही कोरोना के सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे.

Samples of Corona
हमीरपुर में सैंपलिंग प्रक्रिया में आएगी तेजी.

By

Published : May 23, 2020, 1:24 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना का कहर जारी है. जिला में कोरोना सैंपलिंग प्रक्रिया में आने वाले दिनों में और तेजी लाई जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं और अब मॉडिफाइड गाड़ियों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग सैंपल एकत्र करेगा. वर्तमान समय में व्यक्तिगत तौर पर एक सैंपल लेने के लिए दो पीपीई किट का इस्तेमाल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को करना पड़ता है, लेकिन गाड़ियों के माध्यम से अब सैंपल लेने की प्रक्रिया में तेजी भी आएगी और पीपीई किट का इस्तेमाल भी कम होगा.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 2 गाड़ियों को चंडीगढ़ मॉडिफाई करने के लिए भेजा गया था. इन गाड़ियों के माध्यम से जल्द ही कोरोना के सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे. इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. हर स्वास्थ्य खंड में एक गाड़ी की उपलब्धता को सुनिश्चित की जाएगा.

वीडियो.

बता दें कि हमीरपुर में 6 स्वास्थ्य खंड है, जिनमें अब कोरोना सैंपल एकत्र करने के लिए गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा. वर्तमान समय में प्रदेश भर में सबसे अधिक कोरोना के एक्टिव मामले हमीरपुर जिला में हैं. यहां पर खासकर मुंबई से आए अधिकतर लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

हर दिन 400 के लगभग लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं, अब आगामी दिनों में सैंपलिंग की यह प्रक्रिया और रफ्तार पकड़ सकती है. जिला में कोरोना के कुल एक्टिव के 55 हैं. वहीं, 4 लोगों का सफल उपचार हो चुका है और 1 ही मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:मां की हिम्मत से चल रही बेटे की सांसें, कोरोना संकट में जिंदगी बचाने के लिए लगाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details