हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना का कहर जारी है. जिला में कोरोना सैंपलिंग प्रक्रिया में आने वाले दिनों में और तेजी लाई जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं और अब मॉडिफाइड गाड़ियों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग सैंपल एकत्र करेगा. वर्तमान समय में व्यक्तिगत तौर पर एक सैंपल लेने के लिए दो पीपीई किट का इस्तेमाल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को करना पड़ता है, लेकिन गाड़ियों के माध्यम से अब सैंपल लेने की प्रक्रिया में तेजी भी आएगी और पीपीई किट का इस्तेमाल भी कम होगा.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 2 गाड़ियों को चंडीगढ़ मॉडिफाई करने के लिए भेजा गया था. इन गाड़ियों के माध्यम से जल्द ही कोरोना के सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे. इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. हर स्वास्थ्य खंड में एक गाड़ी की उपलब्धता को सुनिश्चित की जाएगा.