हमीरपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अब आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) यानी खांसी, जुकाम वाले मरीजों का भी सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया जाएगा. सरकार की तरफ से भी इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग निदेशालय के माध्यम से हर जिले के अधिकारियों को यह गाइडलाइन जारी कर दी गई है. सभी बीएमओ को अपने-अपने एरिया में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उन्हें खांसी, जुकाम के मरीजों की जानकारी मिलने पर तत्काल इनकी स्क्रीनिंग करवाई जाए और कोविड-19 की जांच के लिए इनके सैंपल लिए जाएं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि सरकार की तरफ से सूचना जारी हो गई है. इसमें कहा गया है कि फ्लू क्लीनिक में आने वाले हर आईएलआई, खांसी, जुकाम के प्रत्यके मरीज का सैंपल लिया जाना जरूरी है. उन्होंने सभी निजी अस्पतालों और प्राइवेट प्रैक्टिशनर से इस काम में सहयोग की अपील की है.
आपको बता दें कि प्रदेश के साथ ही हमीरपुर जिला में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सामुदायिक संक्रमण की संभावना को भी नहीं नकारा जा सकता है, जिसके चलते अब रैंडम सैंपलिंग से एक कदम आगे बढ़ते हुए सर्दी जुकाम के मरीजों के भी सैंपल लिया जाना सरकार की तरफ से अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि, धरातल पर स्वास्थ्य विभाग को यह कार्य करने में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. फिलहाल, निजी क्षेत्र के हेल्थ केयर की मदद से इस काम को करने के लिए स्वास्थ विभाग हमीरपुर जुट गया है.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, बुधवार को 23 नए मामले आए सामने