हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैनिक स्कूल सुजानपुर का देशभर में दबदबा, NDA में पास हुए सबसे अधिक छात्र - Union State Defense Minister Trophy

सैनिक स्कूल सुजानपुर ने दूसरी बार केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री श्रीपद नायक ने ट्रॉफी के साथ स्कूल को भेंट स्वरूप 1लाख रूपए की नकद राशि भी दी है.

सैनिक स्कूल के नाम एनडीए में सबसे अधिक छात्र भर्ती करवाने का रिकॉर्ड

By

Published : Sep 27, 2019, 4:46 PM IST

हमीरपुर: सैनिक स्कूल सुजानपुर ने एक बार फिर केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. यह ट्रॉफी लगातार दूसरी बार सैनिक स्कूल के नाम हुई है.

सैनिक स्कूल सुजानपुर के प्रधायापक जसकरण सिंह परमार ने कहा कि सैनिक स्कूल सुजानपुर ने एक बार फिर केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र के लिए यह ट्रॉफी सैनिक स्कूल सुजानपुर को मिली है. उन्होंने बताया यह ट्रॉफी सैनिक स्कूल प्राचार्य ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पॉल ने केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री श्रीपद नायक से चंडीगढ़ में प्राप्त की है. ट्रॉफी के साथ मंत्री ने स्कूल को भेंट स्वरूप 1लाख रूपए की नकद राशि भी दी है.

उन्होंने बताया कि देशभर के 31 सैनिक स्कूलों को पछाड़ते हुए दूसरी बार सैनिक स्कूल सुजानपुर ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है. उन्होंने कहा कि इस बार स्कूल 69 छात्रों में से 14 छात्र एनडीए में शामिल हुए हैं. सिंह ने कहा कि एनडीए में सबसे ज्यादा छात्र इसी सत्र में गए हैं, जिसके दम पर स्कूल को यह ट्रॉफी मिली है.

ये भी पढ़ें:गाड़ी में नंबर प्लेट ना होने का गलत तर्क देकर काटा चालान, धरने पर बैठा चालक

उप प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल को दूसरी बार यह ट्रॉफी मिलना इस बात का प्रमाण है कि स्कूल अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद छात्रों को शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. स्कूल स्टाफ के बेहतरीन प्रयासों के दम पर छात्रों ने यह मुकाम हासिल किया है और यह इस बात का प्रमाण है कि एनडीए में सबसे ज्यादा छात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर से शामिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details