हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में पार्किंग की नीलामी में हुआ बवाल, आपस में उलझे बोलीदाता - टाउन हाॅल

नगर परिषद हमीरपुर के टाउन हाॅल में बुधवार को पार्किंग अलाॅट करने के लिए आयोजित हुई खुली बोली में बवाल हो गया. इस बीच बोली के दौरान लोग आपस उलझ गए. बहस बाजी होने के बाद अधिकारियों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया. इसके बाद नगर परिषद हमीरपुर ने 4 लाख 18 हजार में दोनों ही पार्किंग को नीलाम कर दिया.

parking auction of Municipal Council Hamirpur
फोटो.

By

Published : Apr 7, 2021, 7:14 PM IST

हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर के टाउन हाॅल में बुधवार को पार्किंग अलाॅट करने के लिए आयोजित हुई खुली बोली में खूब बवाल हुआ. नगर परिषद हमीरपुर के पास कुल तीन पार्किंग स्थल हैं. एक पार्किंग स्थल को पहले ही ठेके पर दिया जा चुका था, लेकिन दो पार्किंग को बुधवार को ठेके पर आवंटित करने के लिए बोली लगाई जा रही थी. इस बीच बोली के दौरान लोग आपस उलझ गए. एक पार्किंग के लिए वीड मनी जमा करवाने पर बोली दाता दोनों पार्किंग के लिए बोली लगाना चाहते थे. इसे लेकर ही पूरा विवाद हुआ था.

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद की बुधवार को दो पार्किंग की अलॉटमेंट की गई है. उनका कहना है कि दोनों पार्किंग के लिए 19 लोगों ने बोली लगाई. इस दौरान कुछ लोग आपस में उलझ गए थे, लेकिन बोली के बाद इस समस्या के बारे में बहस करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि किसी की को समस्या थी तो वह समय रहते उनके पास इस बारे में बता सकते थे. बोली की शर्तों के बारे में पहले ही सभी को बताया गया था.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-पालमपुर की जनता करेगी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला- पूर्व CM शांता कुमार

अधिकारियों के बीच बचाव से सुलझा मामला

बता दें कि बहस बाजी होने के बाद अधिकारियों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया. इसके बाद नगर परिषद हमीरपुर ने 4 लाख 18 हजार में दोनों ही पार्किंग को नीलाम कर दिया. इससे पहले भी एक बार वाद-विवाद के चलते नगर परिषद हमीरपुर के पार्किंग की बोली टल गई थी.

ये भी पढ़े :-हिमाचल में अभी लॉकडाउन लगाना संभव नहीं, प्रदेश के लिए अर्थव्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details