हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सड़क सुरक्षा माह के दौरान शनिवार को बस स्टैंड हमीरपुर पर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इससे पहले शस्त्र क्षेत्र में आयोजित ड्राइविंग टेस्ट (Driving test) के दौरान भी सड़क सुरक्षा के नियम बताए गए.
एक महीने तक आरटीओ हमीरपुर सहित अन्य कर्मचारियों के माध्यम से जगह-जगह जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके. वहीं, लोग यातायात नियमों की भी सही ढंग से पालना करें.
यातायात नियमों की सही से जानकारी होना आवश्यक
आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा (RTO Hamirpur Virendra Sharma) का कहना है कि यातायात नियमों की पालना बहुत जरूरी है. सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके. उनका कहना था कि लोगों को यातायात नियमों की सही से जानकारी होना बहुत आवश्यक है. कड़ी में जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है वही सड़क सुरक्षा के पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं.
सड़क सुरक्षा को लेकर पंपलेट भी बांटे गए
बता दें कि इसी शनिवार सड़क सुरक्षा माह (Road safety month) के अंतर्गत बस स्टैंड हमीरपुर पर ना सिर्फ लोगों को जागरूक किया बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर पंपलेट भी बांटे गए. सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ 17 जनवरी को किया गया था और यह अभियान 17 फरवरी तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-बर्फ पर -15 डिग्री में महिलाओं के बीच रस्साकशी का मैच, खूब की जोर आजमाइश