हमीरपुर: शुक्रवार को 50 हजार की एक्सटॉर्शन मनी लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए आरटीआई एक्टिविस्ट की आज अदालत में पेशी होगी. जानकारी के मुताबिक इस मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम कार्रवाई पूरा कर रही है.
आईपीसी की धारा 383 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज
विजिलेंस थाना हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि मामले में आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अदालत में व्यक्ति के खिलाफ रिमांड की मांग की जाएगी. डीएसपी का कहना है कि मामले में आईपीसी की धारा 383 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
सबूत और शिकायत न होने पर पुलिस की पहुंच से दूर था आरोपी
रिश्वत लेते पकड़ा गया यह आरटीआई एक्टिविस्ट पहले भी कई मामलों में पुलिस की नजर में था, लेकिन पर्याप्त सबूत और शिकायत न मिलने पर यह पुलिस की पहुंच से दूर था. ठोस शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को विजिलेंस थाना हमीरपुर की टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा. जानकारी के मुताबिक के मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. रिमांड के दौरान विजिलेंस टीम पिछले कई मामलों में भी व्यक्ति से पूछताछ कर सकती है.
ये भी पढ़ें:संजौली कॉलेज के छात्र व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कंपनियों से जुड़ेंगे