हमीरपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिमाचल प्रांत के सह प्रांत कार्यवाहक डॉ. चंद्र प्रकाश ने हमीरपुर में अनौपचारिक बातचीत में 14 मार्च को बेंगलुरु में संपन्न हुई अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी दी.
डॉ. चंद्र प्रकाश ने बताया कि कोरोना वाइरस के कारण प्रतिनिधि सभा की बैठक जो 15 मार्च से 17 मार्च तक तय थी निरस्त कर दी गई है. बैठक में देशभर से 1400 के करीब कार्यकर्ताओं ने भाग लेना था. अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए हैं. उन्होने बताया कि पारित प्रस्तावों में प्रथम प्रस्ताव नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019-भारत का नैतिक और संवैधानिक दायित्व है.