भोरंज/हमीरपुर: विकासखंड भोरंज में पानी की कमी के कारण 10 साल पहले बंद हो चुकी रोड़ा उठाऊ पेयजल योजना का दोबारा निर्माण होगा. विधायक कमलेश कुमारी के प्रयास से प्रदेश सरकार ने योजना के नए सिरे से निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. योजना का निर्माण जल शक्ति विभाग उपमंडल लदरौर के अधीन होगा. योजना के बनने से मुंडखर पंचायत के मुंडखर तुलसी और बगवाड़ के लोगों को लाभ मिलेगा.
पानी की कमी के कारण विभाग ने 2005-06 में योजना को किया था बंद
मुंडखर पंचायत के लिए 1978-79 में लेंड़ी खड्ड के किनारे रोड़ा में पेयजल योजना बनाई गई थी और पानी को लिफ्ट करके मुख्य पाइपलाइन से चाब में बने टैंक में डाला गया था, लेकिन पानी की कमी के कारण विभाग ने 2005-06 में योजना को बंद कर दिया और योजना पर लगी मशीनरी को उठा लिया था.
आजकल मुंडखर पंचायत को चाब सिंचाई एवं पेयजल योजना से पानी की सप्लाई दी जा रही है, लेकिन गर्मी में लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता है. समस्या के स्थायी हल के लिए जल शक्ति विभाग ने रोड़ा में पानी की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए योजना का निर्माण दोबारा करने का निर्णय लिया है.