बड़सर:देर शाम साढ़े पांच बजे के करीब पांडवी पंचायत के झिंझकरी सड़क मार्ग पर एक बड़ी चट्टान गिरने से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिससे गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई. यह मार्ग भगेटू दरौंडला, उखली टाऊन भराडी मार्ग को जोड़ता है. इस मार्ग से हिमाचल परिवहन निगम की हमीरपुर रूट समैला बस गुजरती है.
पांडवीं पंचायत के झिंझकरी में सड़क मार्ग पर गिरी चट्टान, बड़ा हादसा टला - himachal pradesh hindi news
देर शाम साढ़े पांच बजे के करीब पांडवी पंचायत के झिंझकरी सड़क मार्ग पर एक बड़ी चट्टान गिरने से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिससे गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई. वहीं, लोक निर्माण लम्बलू विभाग की तरफ से सुबह आठ बजे के करीब जेई सुरेश कुमार कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से झिंझकरी सड़क पर पड़े मलबे को सड़क से हटाया.
फोटो.
वहीं, लोक निर्माण लम्बलू विभाग की तरफ से सुबह आठ बजे के करीब जेई सुरेश कुमार कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से झिंझकरी सड़क पर पड़े मलबे को सड़क से हटाया.
Last Updated : Oct 1, 2020, 11:01 PM IST