हमीरपुर:विधानसभा चुनावों में हमीरपुर विधानसभा सीट भी इस इस बार हॉट सीट मानी जा रही है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल लगातार चुनाव प्रचार में नजर आ रहे हैं. रविवार को भी धूमल ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया. बता दें, साल 2012 में इस सीट से ही प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव लड़ा था. उस दौरान भाजपा प्रदेश में सरकार रिपीट नहीं कर पाई थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 9 हजार वोट से जीत हासिल की थी. (Former CM Prem Kumar Dhumal) (Prem Kumar Dhumal road show)
बेशक इस बार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन उनके यहां पर चुनाव प्रचार में उतारने का भाजपा को फायदा माना जा रहा है. रविवार को उन्होंने इस सीट से भाजपा प्रत्याशी विधायक नरेंद्र ठाकुर के पक्ष में विभिन्न जगहों पर प्रचार किया और उखली में रोड शो किया. रोड शो के जरिए भाजपा ने यहां पर एक तरह से शक्ति प्रदर्शन किया. (Dhumal road show in Ukhli)