हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PWD की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, हमीरपुर के ढटवाल क्षेत्र में प्रधानों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा - road problem in Badsar

ग्राम पंचायत प्रधान सतीश सोनी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ढटवाल क्षेत्र की अधिकतर सड़कों की खस्ता हालत है. जिस कारण वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

PWD कार्यप्रणाली पर उठे सवालिया निशान, ढटवाल में प्रधानों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Sep 13, 2019, 8:51 PM IST

हमीरपुर: बडसर विधानसभा के ढटवाल क्षेत्र की लगातार हो रही अनदेखी पर ग्राम पंचायत प्रधानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्राम पंचायत प्रधान सतीश सोनी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ढटवाल क्षेत्र की अधिकतर सड़कों की खस्ता हालत है. जिस कारण वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के ढटवाल क्षेत्र से किए जा रहे सौतेले व्यवहार पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है. ग्राम पंचायत प्रधान सतीश सोनी ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग सड़कों के रख रखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिस कारण आए दिन स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सतीश सोनी ने कहा कि बिझड़ी से घोड़ी-धबीरी मुख्य मार्ग के साथ जमली-चलैली, महारल से होलत, समैला मोड़ से समैला मंदिर सहित अन्य सड़कों की भी खस्ता हालत हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले लोकनिर्माण विभाग बरसात का बहाना बनाकर इनकी रिपेयर करने से पल्ला झाड़ रहा था, लेकिन अब शिकायत के बाबजूद भी लोकनिर्माण विभाग ढटवाल क्षेत्र की इन सड़कों की कोई सुध नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें: दोस्तों के साथ गया ट्रैक्टर चालक, सुबह बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला

सतीश सोनी ने कहा कि प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगा और अपनी समस्याओं को लेकर उन्हें अवगत करवाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details