हमीरपुरः हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सड़क वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाता था. लेकिन बरसात के सीजन में प्रेम कुमार धूमल के घर समीरपुर को जाने वाली सड़क की हालत बेहद ही खराब है.
सड़कों की दयनीय हालत पर बोले पूर्व सीएम धूमल, 'मेंटेनेंस पर देना होगा ध्यान' - समीरपुर
सड़कों वाले मुख्यमंत्री के नाम से मशहूर प्रेम कुमार धूमल के घर समीरपुर को जाने वाली सड़क की हालत बेहद ही खराब है. इस मामले पर धूमल ने कहा कि सड़कों की मेंटेनेंस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
Road condition pathetic
इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पहले प्रदेश में ऐसा दौर था कि कच्ची सड़कें बनाना एक चुनौती था लेकिन अब ऐसा नहीं है. सड़कों का जाल बिछ चुका है लेकिन अब सड़कों की मेंटेनेंस पर हमें ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द ही इस तरफ ध्यान दिया जाए और लोगों की असुविधाओं को दूर किया जाए.
Last Updated : Aug 8, 2019, 7:49 PM IST