हमीरपुर: उपमंडल बड़सर में सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है. बड़सर के जोल से वाया धबड़ियाना-गारली सड़क की हालत खस्ता है. सड़क में पड़े बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं.
हालात यह है कि सड़क से बजरी तक उखड़ गई है और दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आए दिन दोपहिया वाहन चालक सड़क की उखड़ी बजरी के कारण गिर कर चोटिल हो रहे हैं.
इसके साथ ही सड़क की खस्ता हालत के चलते वाहन चालकों को अपने वाहनों को ठीक करवाने में आर्थिक हानि भी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले सड़क को पक्का किया गया था लेकिन अच्छी गुणवत्ता वाला मटेरियल उपयोग न होने के चलते सड़क की बजरी तक उखड़ चुकी है.