हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर में जोल-धबड़ियाना-गारली सड़क की हालत खस्ता, गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता - अच्छी गुणवत्ता वाला मटीरियल

उपमंडल बड़सर में सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है. बड़सर के जोल से वाया धबड़ियाना-गारली सड़क की हालत खस्ता है. सड़क में पड़े बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं.

road condition in badsar is shabby
बड़सर में जोल-धबड़ियाना-गारली सड़क की हालत खस्ता.

By

Published : Mar 1, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:06 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल बड़सर में सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है. बड़सर के जोल से वाया धबड़ियाना-गारली सड़क की हालत खस्ता है. सड़क में पड़े बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं.

हालात यह है कि सड़क से बजरी तक उखड़ गई है और दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आए दिन दोपहिया वाहन चालक सड़क की उखड़ी बजरी के कारण गिर कर चोटिल हो रहे हैं.

इसके साथ ही सड़क की खस्ता हालत के चलते वाहन चालकों को अपने वाहनों को ठीक करवाने में आर्थिक हानि भी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले सड़क को पक्का किया गया था लेकिन अच्छी गुणवत्ता वाला मटेरियल उपयोग न होने के चलते सड़क की बजरी तक उखड़ चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थानीय लोगों की ओर से बार-बार शिकायत करने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने जल्द ही सड़क को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है. लोगों ने लोक निर्माण विभाग और जयराम सरकार से सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने की गुहार लगाई है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशाषी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि सड़क को जल्द ठीक करवाया जाएगा. कुछ स्पॉट पर विभाग ने काम करवाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रक रेल पुल से टकराया, हाईवे पर लगा लंबा जाम

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details