हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में पुलिस कैबिन से टकराई कार, लावारिस कुत्तों की वजह से हादसा - हमीरपुर में पुलिस कैबिन से टकराई कार

हमीरपुर के नादौन चौक पर देर रात को लावारिस कुत्तों के कारण कार चालक अनियंत्रित होकर यातायात व्यवस्था पर नजर रखने के लिए बनाए गए कैबिन से टकरा गई (road accident in hamirpur)

हमीरपुर में पुलिस कैबिन से टकराई कार
हमीरपुर में पुलिस कैबिन से टकराई कार

By

Published : Dec 13, 2022, 11:43 AM IST

हमीरपुर:हमीरपुर के नादौन चौक पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा लावारिस कुत्तों की वजह से हुआ. जानकारी के मुताबिक अचानक कुत्तों का बड़ा झुंड सड़क पर आ गया. जिस वजह से कार चालक अनियंत्रित होकर पुलिस की यातायात व्यवस्था पर नजर बनाने के लिए बनाए गए कैबिन से टकरा गया. कार चालक शहर की तरफ पक्का भरो की ओर से आ रहा था. उसी दौरान करीब रात को 11 बजे यह हादसा हुआ. (road accident in hamirpur)

कार को हुआ नुकसान:वहीं, इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को हटाया गया. इस दुर्घटना में कार चालक को तो अधिक चोट नहीं लगी , लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि लावारिस कुत्तों के अचानक सड़क में आने के कारण हादसा हुआ. (Car collided with traffic post in Hamirpur)

3 साल की बच्ची की हुई थी मौत:बता दें कि हमीरपुर शहर में आवारा कुत्तों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में लावारिस कुत्तों के झुंड अब हादसों का कारण भी बनने लगे हैं. पिछले दिनों शहर में इस तरह का हादसा सामने आया था. वहीं नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 में लावारिस कुत्तों ने एक 3 साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया था. (car collided with police cabin in hamirpur)

नगर परिषद अधिकारियों ने किया था दावा:3 साल के बच्चे की मौत के बाद नगर परिषद हमीरपुर और प्रशासन की तरफ से जल्द समस्या के समाधान का दावा किया गया था. लेकिन धरातल पर अभी तक कोई प्रयास नजर नहीं आ रहा. यही वजह है कि लावारिस कुत्तों के झुंड अब सड़क हादसों की वजह भी बनने लगे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details