हमीरपुर:हमीरपुर के नादौन चौक पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा लावारिस कुत्तों की वजह से हुआ. जानकारी के मुताबिक अचानक कुत्तों का बड़ा झुंड सड़क पर आ गया. जिस वजह से कार चालक अनियंत्रित होकर पुलिस की यातायात व्यवस्था पर नजर बनाने के लिए बनाए गए कैबिन से टकरा गया. कार चालक शहर की तरफ पक्का भरो की ओर से आ रहा था. उसी दौरान करीब रात को 11 बजे यह हादसा हुआ. (road accident in hamirpur)
कार को हुआ नुकसान:वहीं, इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को हटाया गया. इस दुर्घटना में कार चालक को तो अधिक चोट नहीं लगी , लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि लावारिस कुत्तों के अचानक सड़क में आने के कारण हादसा हुआ. (Car collided with traffic post in Hamirpur)